- #Ancient History:-
(A)कुणाल (B) राखीगढ़ी
(C)दैमाबाद (D)बनावली.
Ans. :- (C) दैमाबाद.
(2)अनुव्रत शब्द किस धर्म से जुड़ा है:- (cgpsc2012)
(A)महायान बौद्धधर्म (B)हीनयान बौद्ध धर्म mk
(C) जैन धर्म (D)लोकायत मत हिंदू धर्म.
Ans. :- (C) जैन धर्म.
(3).निम्न में से किस संत ने अद्वैतवाद का प्रतिपादन किया:- (cgpsc2012)
(A) शंकराचार्य (B) रामानंद
(C) कबीर (D) चैतन्य
(E) इनमें से कोई नहीं.
Ans. :- (A) शंकराचार्य.
(4). गुप्त वंश के निम्नलिखित शासकों को क्रम से लगाए:- (cgpsc2012)
(A) चंद्रगुप्त (B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त-2 (D) कुमार गुप्त
(E) स्कंदगुप्त.
Ans. :- (A), (B), (C), (D), (E).
(5)मथुरा की शिल्प कला के लिए किस पत्थर का प्रयोग हुआ है:- (cgpsc2012)
(A) संगमरमर (B) काला पत्थर
(C) लाल बलुआ पत्थर (D) ग्रेनाइट
(E) सफेद बलुआ पत्थर.
Ans. :- (C) लाल बलुआ पत्थर.
(6)नटराज की प्रसिद्ध कांस्य-कलाकृति किस कला का एक विशिष्ट उदाहरण है:- (cgpsc2012)
(A) चोल कला (B) गंधार कला
(C) मथुरा कला (D) मौर्य कला
(E) अमरावती कला.
Ans. :- (A) चोल कला.
(7)निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए:- (cgpsc2012)
(A) नंदी - 1.दिव्य सफेद हाथी
(B) कल्पवृक्ष - 2.पवित्र गाय
(C) एरावत - 3.शिव का सांड
(D) कामधेनू - 4.स्वर्ग का वृक्ष
Ans. :- (A)- 3.
(B)- 4.
(C)- 1.
(D)- 2.
#Moden History:-
(1).सही मिलान कीजिए:- (cgpsc2012)
(a) मार्ले मिंटो सुधार - 1.असहयोग आंदोलन की वापसी
(b) साइमन कमीशन - 2.नमक कानून का विरोध
(c) चोरा चोरी घटना - 3.सांप्रदायिक निर्वाचन
(d) दांडी मार्च - 4.देशव्यापी आंदोलन
Ans. :- (a)- 3.
(b)- 4.
(c)- 1.
(d)- 2.
(2).निम्नलिखित अंग्रेज गवर्नर जनरलो में से समाचार पत्रों में से प्रतिबंध समाप्त करने का श्रेय किसे मिलता है :- (cgpsc2012)
(a).लॉर्ड विलियम बेंटिक (b).चार्ल्स मेटकाफ
(c).लॉर्ड मैकाले (d).वारेन हेस्टिंग
(e).लॉर्ड क्लाइव
Ans. :- (c)
(3).किस वायसराय के काल में सफेद विद्रोह हुआ:-
(cgpsc2012)
(a). लॉर्ड कर्जन (b).लॉर्ड मिंटो
(c). लॉर्ड रिपन (d).लॉर्ड हार्डिंग
(e). लॉर्ड लिटन
Ans. :- (c)
(4).नील क्रांति का नेतृत्व निम्न में से किसने किया था:-
(cgpsc2012)
(a).बुधुभगत एवं झींदारी मानकी
(b).दीनबंधु मित्र एवं मधुसूदन दत्त
(c). बिरसा मुंडा एवं गया मुंडा
(d).दिगंबर विश्वास एवं विष्णु चरण विश्वास
(e).सिंधु एवं कानू संथाल
Ans. :- (d)
(5).निम्न कथनों को पढ़िए:- (cgpsc2012)
(a). सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान
छत्तीसगढ़ में जंगल सत्याग्रह हुए !
(b).छत्तीसगढ़ में सविनय अवज्ञा आंदोलन
शांतिपूर्ण रहा !
(c).नवागांव रुद्री जंगल सत्याग्रह में पुलिस
ने फायरिंग की थी !
सही उत्तर चुनिए :-
(A).केवल (a).
(B).केवल(b)
(C).(a) व(b) दोनों
(D).(a), (b), (c) तीनो
(E).(a) और (b) दोनों
Ans.:- (D)
0 टिप्पणियाँ