"GEOGRAPHY QUESTION "
(1).भारत में स्थित प्राचीन चट्टान समूह कौन सा है :-
(a).ढक्कन ट्रेप
(b).कडप्पा तंत्र
(c).आर्कियन क्रम
(d).विंध्यन क्रम
(e).द्रविडियन तंत्र
Ans. :- (a)
(2).निम्नलिखित में से किस स्थान पर लौह इस्पात उद्योग नहीं है:-
(a).जमशेदपुर
(b).झरिया
(c)दुर्गापुर
(d).भिलाई
(e).टाटानगर
Ans. :- (b)
(3).दंडकारण्य परियोजना में सम्मिलित राज्य है:-
(a).उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र
(b).कर्नाटक, महाराष्ट्र,तमिलनाडु
(c).छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, ओडिशा
(d).आंध्रप्रदेश,केरल एवं तमिलनाडु
(e).उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र
Ans. :- (c)
(4).निम्नलिखित में से कौन सी श्रृंखला कश्मीर घाटी को सिंधु घाटी से अलग करती है:-
(a).धौलाधार
(b).ग्रेट हिमालय
(c).पीर पंजाल
(d).शिवालिक
(e).इनमें से कोई नहीं
Ans. :- (b)
(5).जास्कर श्रेणी स्थित है:-
(a).जम्मू-कश्मीर
(b).उत्तराखंड
(c).असम
(d).अरुणाचल प्रदेश
(e).मेघालय
Ans. :- (a)
(6).भारत में सड़कों का घनत्व किस राज्य में सर्वाधिक है:-
(a).मध्य प्रदेश
(b).केरल
(c). उत्तर प्रदेश
(d).महाराष्ट्र
(e).छत्तीसगढ़
Ans. :- (b)
मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो please इस जानकारी पर comment and share जरूर करे.
इस blog से और अधिक जानकारियां पाने के लिए "home page" पर जाए.
0 टिप्पणियाँ