#संविधान प्रश्न :-
(1).भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची किस विषय से संबंधित है:- (cgpsc2012)
(a). दल बदल कानून
(b). संघ की भाषा
(c). जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा
(d).विधायक कार्यों की सूची
(e). इनमें से कोई नहीं
Ans. :- (a)
(2).भारतीय संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है :- (cgpsc2012)
(a).संसद (b).राष्ट्रपति
(c).न्यायपालिका (d).मंत्रिमंडल
(d).कार्यपालिका
Ans. :- (C)
(3).2 अक्टूबर 1959 को भारत में पंचायती राज का शुभारंभ निम्नलिखित में से कहां किया गया था :-
(cgpsc2012)
(a). नागौर - राजस्थान
(b). राजमुंद्री- आंध्र प्रदेश
(c). सीतामढ़ी - बिहार
(d). अलीगढ़ - उत्तर प्रदेश
(e). पुणे - महाराष्ट्र
Ans. :- (a)
(4).भारत में उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित विवाद को निर्णीत कौन करता है :- (cgpsc2012)
(a).राष्ट्रपति
(b). निर्वाचन आयोग
(c). सर्वोच्च न्यायालय
(d).राज्यसभा अध्यक्ष
(e).लोकसभा अध्यक्ष
Ans. :- (C)
(5).राज्यपाल राज्य की विधान सभा को संबोधित करेंगे, संबंधी प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में है :- (cgpsc2012)
(a).172
(b).176
(c).182
(d).183
(e).187
Ans. :- (b)
(6).निम्नलिखित में से संविधान के किस भाग को सामान्य बहुमत से संशोधित नहीं किया जा सकता:- (cgpsc2012)
(a).नया राज्य बनाना
(b).राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया
(c).संघीय राज्य की सरकारी भाषा
(d). संसद की नियमित उपस्थिति
(e).उपर्युक्त सभी
Ans. :- (b)
(7).भारत के राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको सौंपते हैं:- (cgpsc2012)
(a).उपराष्ट्रपति को
(b).मुख्य न्यायाधीश को
(c).लोकसभा अध्यक्ष को
(d).प्रधानमंत्री को
(e). मुख्य निर्वाचन आयुक्त को
Ans. :- (a)
(8).लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट किसे करती है:- (cgpsc2012)
(a).राज्यसभा के सभापति को
(b).लोकसभा अध्यक्ष को
(c).भारत के राष्ट्रपति को
(d).केंद्रीय वित्त मंत्री को
(e).इनमें से कोई नहीं
Ans. :- (b)
(9).एक व्यक्ति अपनी नागरिकता खो देगा यदि वह:-
(cgpsc2012)
(a).नागरिकता को स्वेच्छा से परित्याग कर दे
(b).सरकार उसकी नागरिकता वापस ले लें
(c).स्वेच्छा से अन्य देश के नागरिकता ले ले
(d).उपरोक्त सभी
(e).इनमें से कोई नहीं
Ans. :- (d)
(10).भारतीय संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है:- (cgpsc2012)
(a).संसद
(b).राष्ट्रपति
(c).न्यायपालिका
(d).मंत्रिमंडल
(e).कार्यपालिका
Ans. :- (C)
0 टिप्पणियाँ