नमस्कार मित्रों,
जैसा कि आपको पता है कि cgpsc मे select होना अपने आप एक बड़ी बात होती है. Cgpsc एक ऐसा platform होता है जो आपको समाज मे अपना योगदान देने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है. इसके माध्यम से आप अपने अपको समाज के विकास के लिए आगे ला सकते हैं और समाज मे अपने रुतबे को कायम कर सकते है.
लेकिन ये सब होगा कैसे??
1.मित्रो किसी भी exam के preparation के लिए जानना अवश्यक है कि आखिर cgpsc है क्या ?
2.दूसरा requirements क्या है cgpsc की?
3.syllabus & previous years question paper.
4.books.
5.strategy.
6.book reading कैसे करे?
7.notes कैसे बनाए?
8.pre+mains की tayyari कैसे करे?
9.Answer Writing?
10 interview?
#तो चलिए इन पर discussion करते है :-
1.cpsc क्या है :- छ. ग. राज्य लोक सेवा आयोग जो प्रतिवर्ष राज्य सिविल सेवकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराता है.
इनमे निम्न पद होते हैं जैसे :-1. deputy collector
2.DSP
3.Account Officer
4.AD
5.Nayab Tahsildar ect.
2.Cgpsc के लिए requirement:- इसके लिए आपके अंदर एक passion होना चाहिए या फिर आपके अंदर लाइफ के लिए उदेश्य होना अवश्यक की कुछ तो करना ही है.
3. syllabus & previous years questions:- इन दोनों के बिना exam कभी नहीं निकलेगा.
4.books:- आपको अच्छे से books collect करना है जो important हो exam के लिए.
Topper के books list देखने के लिए यहां link पर क्लिक करें :-
https://onlymyaim.blogspot.com/2020/08/cgpsc-topper-geet-kumar-rank-21-best.html
5.Strategy:- इसके लिए आपको selected IAS से मिलना चाहिए या उनका youtube पर interview देख लीजिए आपको बहुत help मिलेगा. Interview देखकर आप उनके preparation के बारे में जान पाएंगे.
6. Books Reading :- books reading में आपको रटने से बचना चाहिए और समझने में ज्यादा ध्यान देना है
Revision is very important.
7.Notes Making:- पहले ठीक से पढे और जब आप 3rd revision मे पहुचे तब जो exam के point of view से आपको imp लगता है उसे underline करिए अथवा उसका notes बना लीजिए.
8.Pre +mains की तय्यारी :- दोनों की तैय्यारीी मे previous years के questions paper बहुत ही ज्यादा imp हो जाता है उसे ध्यान रखकर तैय्यारी करे.
Previous के questions papers आप market से ले लीजिए आपको मिल जाएगा अथवा internet से PDF download कर लीजिए वो भी मिल जाएगा.
9.Answer Writing :- आपको mains के exam के लिए daily answer writing करनी है और साथ में speed भी बढ़ानी है.
10. Interview:- इसके लिए आपको खुद के बारे में पता होना चाहिए अपकी हॉबी, आपके state के बारे में, current affairs ect.
11.सबसे बड़ी बात आप सच मे पूरा फोकस लगा रहे हैं या नहीं Focus सिर्फ और सिर्फ अपकी will power पर डिपेंड करता.
12.अपने आप से पूछे कि इस फील्ड मे आप क्यो आना चाहते हैं?
जैसे कि :-अपको अपने को prove करना है, कुछ बड़ा करने की इच्छा है,आपकी घर की स्थिति अच्छी नहीं है, आपका हर बार मजाक बनाया जाता है Ect.
यदि आपके पास कोई ठोस कारण है तो यकीन मानिए ये exam आपके लिए ही है आप इसे qualify कर लेंगे.
इन सब बातों का अगर आप ध्यान रखते हैं तो आप exam जरूर clear कर पाएंगे. Thank you and share&comments जरूर करे.
0 टिप्पणियाँ